IPL 2018: AB de Villiers Reveals Proposal Incident with his wife Danielle De Villiers|वनइंडिया हिंदी

2018-05-18 70

Undoubtedly, AB de Villiers is the superman of cricket and also known as Mr. 360. AB de Villiers is very romantic in real life. De Villiers once lied to his wife Danielle De Villiers when he was proposing her. He revealed this incident in talk show of Vikram Sathye. Check out this Video and Know the interesting Love Story and Proposal Incident of AB de Villiers.

मिस्टर 360 कहे जाने वाले एबी डीविलियर्स ने अपनी पत्नी को झूठ बोलकर प्रपोज किया था. इस बात का खुलासा उन्होंने एक टॉक शो में किया. डीविलियर्स ने कहा," मैंने अपनी पत्नी डैनियली को प्रपोज करते वक्त झूठ बोला था. दरअसल, आईपीएल के दौरान ताज होटल में एबी डीविलियर्स ठहरे थे. प्रपोज करने के लिए मैंने पूरी प्लानिंग कर ली थी. रिंग वगैरह का पूरा इंतजाम हो चुका था. साथ ही मैंने कुछ फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर को भी बुला लिया था, लेकिन वो सिक्यूरिटी गार्ड के भेष में थे. डैनियली को इसके बारे में कुछ भी पता नहीं था. इसलिए, मैंने उनसे कहा कि मैं गार्ड के साथ आ रहा हूं. इसके बाद मैंने अपनी वाइफ को होटल में प्रपोज किया और ये सभी चीजें कैमरें में रिकॉर्ड हुआ. हालांकि, बाद में जब मैंने डैनियली को इस पूरे वाकया के बारे में सच बताया तो वो सरप्राइज से खुश थी, मगर उससे कहीं ज्यादा वो हैरान थी. वो पल मेरी जिन्दगी का सबसे खूबसूरत लम्हा है.